Sunday, 10 August 2014

जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ /pbchaturvedi

मित्रों ! एक पूर्वप्रकाशित रचना अपनी आवाज में प्रस्तुत कर रहा हूँ , इस रचना का संगीत-संयोजन और चित्र-संयोजन भी मैंने किया है | आप से अनुरोध है कि आप मेरे Youtube के Channel पर भी Subscribe और Like करने का कष्ट करें ताकि आप मेरी ऐसी रचनाएं पुन: देख और सुन सकें | आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आप इस रचना को अवश्य पसंद करेंगे |
इस रचना का वास्तविक आनंद Youtube पर सुन कर ही आयेगा, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप मेरी मेहनत को सफल बनाएं और वहां इसे जरूर सुनें...

38 comments:

  1. बेहद खुबसूरत रचना और लाजबाब लगा स्वर में सुनना
    राखी की असीम शुभ कामनायें

    ReplyDelete
  2. पहले तो आपको राखी के अवसर पर बहुत सारी शुभकामनाएं! बहुत अच्छा लगा यहाँ तक आकर! बेहद सुन्दर प्रस्तुति...........

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति, स्वर तो लाजबाब है.

    ReplyDelete
  4. सुन्दर ग़ज़ल और गायकी ,बहुत- बहुत बधाई आपको

    ReplyDelete
  5. आपकी यह रचना पढ़कर सुनकर अच्छी लगी वाकई :)

    ReplyDelete
  6. वाह बेहतरीन रचना की खुबसूरत प्रस्तुति ... बधाई एवं शुभकामनाये :)

    ReplyDelete
  7. बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल और उसकी लाज़वाब प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  8. वाह !!! बहुत सुन्दर रचना ----
    जीवन का सार्थक सच कहती हुई ---
    बधाई ----

    आग्रह है ----
    आवाजें सुनना पड़ेंगी -----

    ReplyDelete
  9. वाह वाह ! सचमुच मज़ा आ गया !

    ReplyDelete
  10. सुंदर रचना के लिए, बधाई आपको !

    ReplyDelete
  11. ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
    मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।
    अंततः सब ऊपर वाले के हाथ में ही होता है..... इसलिए हम भी सिर्फ अपने लिए ही क्यों सोचें......बहुत सुन्दर सकारात्मक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  12. बातों की तलवार चलाए,
    कैसे उसको अपना सोचूँ।
    बहुत खूबसूरत शब्द

    ReplyDelete
  13. आपकी आवाज़ भी चार चाँद लगा रही है इस खूबसूरत ग़ज़ल में ...
    मज़ा आया बहुत ही ...

    ReplyDelete
  14. खूबसूरत गज़ल, सुंदर गायिकी. आपने ने इसे बहुत अच्छे ढंग से संगीतबद्ध किया है...बधाई!
    आपका सुझाव बेहद पसंद आया. यदि ऐसा कुछ हो पाया तो यकीनन मुझे बेहद ख़ुशी होगी...
    स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  15. ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
    मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।
    वाह बेहतरीन

    ReplyDelete
  16. सुन्दर ग़ज़ल और गायकी

    ReplyDelete
  17. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  18. उम्दा गजल.... बहुत खूब

    ReplyDelete
  19. बहुत खुबसुरत .....सुनने में और खुबसुरत लगी

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर गजल, दिल की गहराई का वर्णन

    ReplyDelete
  21. वाह बहुत सुन्दर लिखा पंडित जी । बधाई।

    ReplyDelete
  22. सुन्दर शब्दों में सम्प्रेषणीय गज़ल । प्रशंसनीय प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  23. ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
    मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  24. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल और धुन, बधाई.

    ReplyDelete
  25. सुन्दर ग़ज़ल एवं आवाज़ ....पर

    बालिग होकर ये मुश्किल है, .. पर सोचना तो वालिग़ होकर ही पड़ता है ...नाचापन में कौन सोचता है.......
    -----ऊपर वाला तो सदा सोच विचार कर ही करता है ...सोचना तो नानाव को ही है उसी को....

    जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ। ...

    ReplyDelete
  26. नाचापन = बचपन ......नानाव = मानव

    ReplyDelete
  27. वाह ... मज़ा आ गया पढ़ कर ... दुगना मजा आया सुन कर ...
    हा शेर लाजवाब है ...

    ReplyDelete